Mumbai Crime: पत्रकार जे.डे.हत्याकांड में छोटा राजन को उम्रकैद दिलाने वाले सीबीआई अफसर को राष्ट्रपति पदक
ABP News
J Dey Murder Case: “चिंदी- रैग्स टू रिचेस” नाम की किताब में डे ये कहानी लिखने जा रहे थे कि कैसे राजन मुंबई के चेंबूर इलाके में सक्रीय छुटभैये अपराधी से इतना बडा अंडरवर्ल्ड डॉन बन गया.
CBI Cop President Medal: इस साल जिन पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा रहा है उनमें सीबीआई के उपाधीक्षक नेतराम मीणा का भी नाम है. मीणा वरिष्ठ पत्रकार जे.डे की हत्या के मामले के जांच अधिकारी थे. जून 2011 में जे.डे की मुंबई के पवई इलाके में हत्या कर दी गयी थी. डे अंग्रेजी अखबार मिड-डे के अपराध संपादक थे.
जे.डे.हत्याकांड की शुरुआती जांच मुंबई पुलिस ने की लेकिन बाद में जांच को सीबीआई के सुपुर्द कर दिया गया. बतौर जांच अधिकारी उपाधीक्षक मीणा ने मामले की जांच नए सिरे से शुरू की और पाया कि डे की हत्या छोटा राजन ने एक किताब की वजह से करवायी जो कि डे उसपर लिखने जा रहे थे. “चिंदी- रैग्स टू रिचेस” नाम की किताब में डे ये कहानी लिखने जा रहे थे कि कैसे राजन मुंबई के चेंबूर इलाके में सक्रीय छुटभैये अपराधी से इतना बडा अंडरवर्ल्ड डॉन बन गया.