Mumbai Coronavirus: मुंबई के केईएम अस्पताल में 30 एमबीबीएस छात्र पाए गए कोरोना पॉजिटिव
ABP News
Mumbai Coronavirus: मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि कॉलेज में आयोजित किए गए कुछ सांस्कृतिक या खेलकूद के कार्यक्रमों की वजह से ऐसा हो सकता है.
Mumbai Coronavirus: मुंबई में नगरीय निकाय द्वारा संचालित केईएम अस्पताल में 30 मेडिकल छात्रों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बीएमसी के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारी ने बताया कि एमबीबीएस के एक छात्र को उपचार के लिए सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि छात्र में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं. उन्होंने बताया कि अन्य छात्रों में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और वे पृथक-वास में हैं.
इससे पहले, मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि केईएम अस्पताल में 23 एमबीबीएस छात्र कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. मुंबई मेयर ने आगे कहा कि सभी छात्रों को कम से कम वैक्सीन की एक डोज लगाई गई थी. उनमें से कुछ को हल्के लक्षण हैं. कॉलेज में आयोजित किए गए कुछ सांस्कृतिक या खेलकूद के कार्यक्रमों की वजह से ऐसा हो सकता है.