
Mumbai Corona Cases: मुंबई के अनाथ आश्रम में बच्चों सहित 22 लोग कोरोना पॉजिटिव, BMC ने किया सील
ABP News
बीएमसी ने फिलहाल अनाथ आश्रम को सील कर दिया है. पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और उनका इलाज चल रहा है. अनाथ आश्रम के चार बच्चों की उम्र बारह साल से कम है.
Mumbai Corona Cases: मुंबई में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पहले कांदीवली की एक हाउसिंग सोसाइटी में ग्रुप में कोरोना के मामले सामने आये और अब मुंबई के एक अनाथ आश्रम के कई बच्चे कोरोना के चपेट में आ गए हैं. मुंबई के अग्रीपाड़ा स्थित सेंट जोसेफ अनाथ आश्रम में 22 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से हड़कंप मच गया है. इनमें चार बच्चों की उम्र 12 वर्ष से कम हैं जिन्हें नायर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पॉजिटिव पाये गये 11 बच्चों की उर्म 12 से ज्यादा है. 7 लोग इस अनाथ आश्रम में काम करने वाले हैं, सबको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल इस अनाथ आश्रम में कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. जिसके बाद यहां पर कोरोना टेस्ट का एक कैंप लगाया गया. करीब 90 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें 22 लोग पॉजिटिव पाये गये.More Related News