Mumbai Building Collapses: मुंबई के बांद्रा में 5 मंजिला इमारत गिरी, करीब 6 लोगों के दबे होने की आशंका - मलबा हटाने का काम जारी
ABP News
Building collapse: बताया जा रहा है कि ये घटना मंगलवार 26 जनवरी शाम करीब 4 बजे की है. इस बिल्डिंग के मलबे में करीब 5 से 6 लोगों के फंसे होने की आशंका है.
Bandra Building collapse: मुंबई के बांद्रा इलाक़े में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक पांच स्टोरी बिल्डिंग अचानक गिर गई. जिसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौक़े पर फ़ायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां और 6 एम्बुलेंस पहुंचीं. जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.
बताया जा रहा है कि ये घटना मंगलवार 26 जनवरी शाम करीब 4 बजे की है. इस बिल्डिंग के मलबे में करीब 5 से 6 लोगों के फंसे होने की आशंका है. फिलहाल मलबे को हटाने का काम जारी है. तमाम अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं.
More Related News