Mumbai Building Collapse: RTI से खुलासा, सरकारी जमीन पर 200 से ज्यादा अवैध इमारतें, मानसून के दौरान मुंबई में घर होते हैं धराशायी
ABP News
Mumbai Building Collapse: सामाजिक कार्यकर्ता इफ्तेकार शाह ने बीएमसी से की शिकायत के मुताबिक मुंबई के वर्सोवा कोलीवाडा इलाके में भी लैंड माफियाओं ने सरकारी जमीन हड़पने की प्रक्रिया फिर शुरू कर दी है.
Mumbai Building Collapse: मुंबई में भारी बारिश के दौरान हर साल की तरह इस साल भी इमारतों के ढहने के कई मामले सामने आए है. मुंबई के मलाड मालवणी, चेंबूर, विक्रोली सहित कई इलाकों में हुए इमारत ढहने के हादसे में 40 से अधिक लोगों की जान चली गई है. इन हादसों और मौतों के बावजूद प्रशासन ने आंखें बंद कर रखी है. मुंबई के कई इलाकों में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण का कार्य एक बार फिर धड़ल्ले से शुरू हो चुका है. सामाजिक कार्यकर्ता इफ्तेकार शाह ने बीएमसी से की शिकायत के मुताबिक मुंबई के वर्सोवा कोलीवाडा इलाके में भी लैंड माफियाओं ने सरकारी जमीन हड़पने की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू कर दी है. दरअसल, ये कलेक्टर की हद में आने वाली वो जमीन है जो कभी खाड़ी का हिस्सा हुआ करती थी लेकिन पिछले कुछ सालों में उसी खाड़ी में मिट्टी, मलबा डालकर पहले उसे रिक्लेम किया गया और फिर उस पर स्ट्रक्चर खड़े किए जाने लगे.More Related News