![Mumbai : होटल- रेस्तरां में बैठकर शाम 4 बजे तक खाने की अनुमति, लेकिन कारोबारी खुश नहीं](https://c.ndtvimg.com/2020-05/ppj8qb2g_mumbai-restaurant-lockdown--reuters_625x300_06_May_20.jpg)
Mumbai : होटल- रेस्तरां में बैठकर शाम 4 बजे तक खाने की अनुमति, लेकिन कारोबारी खुश नहीं
NDTV India
MUmbai होटल कारोबारियों की संस्था आहार का कहना है कि समय पाबंदी नुकसानदेह है. आहार फूड चेन के अध्यक्ष शिवानन्द शेट्टी ने कहा कि मुंबई में 15 हजार से ज्यादा होटल और रेस्टोरेंट हैं. 2500 के करीब पब और बार हैं जहां रात में ही महफ़िल जमती है लेकिन शाम 4 बजे तक ही अनुमति होने से उनका कारोबार तो होने से रहा.
Mumbai Hotel-Restaurant Opens : मुंबई में होटल- रेस्तरां में बैठकर शाम 4 बजे तक खाने की अनुमति दे दी गई है, लेकिन कारोबारी पूरी तरह खुश नहीं हैं. आहार ने भी इस फैसले का स्वागत किया है, लेकिन समय की पाबंदी पर नाराजगी जताई है. दरअसल, मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मुंबई को अभी लेवल 3 में रखा गया है. यहां सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होटल और रेस्टोरेंट में बैठकर लोग खाना खा सकते हैं. हालांकि क्षमता से 50 फीसदी ग्राहक ही अंदर बैठ सकते हैं. होटल वालों ने फैसले का स्वागत किया है, लेकिन समय की पाबंदी पर सवाल उठाए हैं.More Related News