Mumbai में बारिश के कारण Chembur और Vikhroli में Landslide, 14 लोगों की मौत
Zee News
Mumbai Rain: भारी बारिश के कारण मुंबई की सड़कें जलमग्न हो गई हैं. घरों और दुकानों में पानी घुस रहा है. लोग काफी परेशान हैं. रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया है. लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं.
मुंबई: मॉनसून की बारिश मुंबई के लिए एक बार फिर आफत साबित हो रही है. बीती शाम से ही मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में तेज बारिश हो रही है. कुछ जगहों पर रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है तो कुछ इलाकों में लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया है. भारी बारिश की वजह से मुंबई में 2 हादसे हो गए हैं. मुंबई के चेंबूर के भारत नगर इलाके में लैंडस्लाइड के कारण झुग्गियों पर बड़ी दीवार गिर गई है. इसकी चपेट में कई घर आए हैं. हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है. फायर ब्रिगेड के मुताबिक, 13 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. वहां अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.More Related News