
Mumbai में कोरोना की Home Testing Kit ने बढ़ा दी स्वास्थ्य अधिकारियों की टेंशन, संक्रमित होने की जानकारी नहीं अपलोड कर रहे लोग
ABP News
Covid Self Testing Kit: बाजार में उपलब्ध टेस्ट किट पर एक कोड अंकित किया है, जिसको स्कैन करने के बाद अगर आप पॉजिटिव हैं तो उसका डाटा कंपनी के जरिए सरकार को दे सकते हैं.
Covid Home Testing Kit News: मुंबई में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों ने जनता और सरकार दोनों की चिंता बढ़ा दी है, लेकिन अब एक और चिंता का विषय मुंबई महानगरपालिका के सामने आ गया है, वह है सेल्फ कोविड टेस्ट किट. दरअसल मुंबई के मेडिकल स्टोर पर आजकल देखने को मिल रहा है कि भारी तादाद में सेल्फ कोविड टेस्ट किट की बिक्री बढ़ती जा रही है, लेकिन चिंता की बात यह है कि जो लोग इस किट को खरीद रहे हैं उनका आंकड़ा सरकार को नहीं मिल पा रहा है. इसके चलते कोरोना के आंकड़ों पर उठने लगे हैं.
दरअसल किसी व्यक्ति को अगर कोरोना के लक्षण होते हैं तो वह अमूमन प्रशासन की तरफ से बनाए गए सेंटर पर जाकर कोविड टेस्ट करता है या फिर प्राइवेट लैब में जाकर. इन जगहों पर आधार कार्ड के आधार पर टेस्ट कराने आए लोगों की पहचान रखी जाती है और डाटा तैयार होता है. वहीं सेल्फ टेस्ट किट का इस्तेमाल करने वालों का डाटा सरकार को नहीं मिल पा रहा. दरअसल जिन कंपनियों ने बाजार में टेस्ट किट उपलब्ध कराई है, उन्होंने उस पर एक कोड अंकित किया है, जिसको स्कैन करने के बाद अगर आप पॉजिटिव हैं तो आपका डाटा कंपनी से सरकार तक पहुंच जाएगा, लेकिन लोग ऐसा कर नहीं रहे हैं.