Mumbai में एक दिन में आए Coronavirus के 8 हज़ार से ज्यादा केस, लेकिन इस बात से मिली बड़ी राहत
ABP News
Corona Update:राहत की बात ये है कि आज आए ताज़ा मामलों में से 7 हज़ार 176 लोग असिम्प्टोमैटिक हैं यानी इनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं.
Mumbai Corona Update: मुंबई में कोरोना वायरस (Mumbai Coronvirus) के मामलों में तेज़ी जारी है. रविवार को 24 घंटों के दौरान शहर में 8 हज़ार 63 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए. हालांकि राहत की बात ये है कि इनमें से 7 हज़ार 176 लोग असिम्प्टोमैटिक हैं यानी इनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं. इसके अलावा आज एक भी शख्स की जान नहीं गई है. 24 घंटे के दौरान मुंबई में 7 हज़ार 176 लोग कोरोना संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे हैं.
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में तूफानी रफ्तार से बढ़ रहे कोरोना के केस, साढ़े सात महीने बाद आए इतने ज्यादा मामले, एक की मौत
More Related News