
Mumbai: मुकेश अंबानी के घर का पता पूछने के मामले में एक शख्स हिरासत में लिया गया, टैक्सी ड्राइवर से दो संदिग्धों ने पूछा था एंटीलिया का एड्रेस
ABP News
Antilia इससे पहले 25 फरवरी को खबरों में आया था, जब 20 जिलेटिन की छड़ें और धमकी भरे नोट के साथ एक SUV कार को घर के पास देखा गया था. इस मामले ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.
Mumbai Antilia Case: मुंबई पुलिस मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' का पता पूछने वाले दो संदिग्धों की तलाश कर रही है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने फिलहाल नवी मुंबई से एक शख्स को हिरासत में लिया है. साथ ही मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' के पास सुरक्षा बढ़ा दी है. मुंबई पुलिस कंट्रोल को एक टैक्सी ड्राइवर का फोन आया था की दो लोग उससे एंटीलिया की लोकेशन पूछ रहे थे. दोनों लोग जो पता पूछ रहे थे उनके हाथ में बैग था जिसके बाद टेक्सी ड्राइवर ने तुरंत इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस को दी थी.
मुंबई पुलिस की टीम इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. डीसीपी और बाकी के वरिष्ठ अधिकारी भी इस मामले को मॉनिटर कर रहे हैं. एक टैक्सी चालक ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया था उसके मुताबिक 1 दाढ़ी वाले व्यक्ति ने किला कोर्ट के सामने उससे एंटीलिया का पता पूछा गया था. जिस संदिग्ध ने पता पूछा था वो सिल्वर कलर की वैगन आर कार में था. उसकी दाढ़ी बड़ी थी और वे दो लोग थे. दोनों ही उर्दू में बात कर रहे थे और उनके पास बैग था. पुलिस ने उस इलाके की सीसीटीवी फुटेज मंगवाई है और चारों तरफ नाकाबंदी कर दी है.