Mumbai: मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच डॉक्टरों का प्रदर्शन, नई भर्ती करने की उठाई मांग
ABP News
Mumbai: मुंबई के जेजे अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टरों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पतालों में स्टाफ बढ़ाने की मांग की.
Mumbai: दिल्ली के बाद अब मुंबई में भी डॉक्टरों ने अस्पतालों में स्टाफ बढ़ाने की मांग शुरू कर दी है. वजह है कोरोना के लगातार बढ़ते मामले. मुंबई के जेजे अस्पताल में प्रैक्टिस करने वाले तमाम रेजिडेंट डॉक्टरों ने गुरुवार को हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने मांग की कि जिस तरह से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं उसके मुताबिक सरकार अस्पतालों में चिकित्सकों की व्यवस्था नहीं कर रही है. डॉक्टरों का कहना था कि स्टाफ की कमी भविष्य में मरीजो और अस्पतालों के लिए बहुत बड़ा खतरा बन सकती है.
क्या तीसरी लहर से डर रहे हैं डॉक्टर?