![Mumbai: बीएमसी की ट्रेंच ठेके में बीजेपी ने लगाया घोटाले का आरोप, अधिकारियों की मिलीभगत से ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को भी ठेका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/09/f0736670f2ba64caca6a4edd4f90e08e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Mumbai: बीएमसी की ट्रेंच ठेके में बीजेपी ने लगाया घोटाले का आरोप, अधिकारियों की मिलीभगत से ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को भी ठेका
ABP News
Mumbai Corruption Charge: बीजेपी का आरोप है कि ठेकेदारों के साथ मिलकर बीएमसी के अधिकारियों ने टेंडर में विशेष मापदंड रखे जिसकी वजह से यह तय हो चुका था कि ठेके का काम किन विशेष कंपनियों को देने हैं.
Mumbai: मुंबई महानगरपालिका के ट्रेंच ठेके में अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर 550 करोड़ घोटाले का गंभीर आरोप लगा है. बीजेपी नेता विनोद मिश्रा ने ये आरोप लगाए हैं. बीएमसी द्वारा 550 करोड़ रुपए का केबल, वायर, पानी की लाइन, बिजली की केबल जैसे सर्विस जमीन के अंदर डालकर रोड बनाने के लिए ये ठेका जारी किया था. जो कल खुल रहा है, लेकिन यह काम किन कंपनियों को मिलने वाला है इसकी सूची बीजेपी नेता विनोद मिश्रा ने एक दिन पहले जारी कर खलबली मचा दी है.
ठेकेदारों के साथ मिलीभगत का आरोप
More Related News