
Mumbai: तीन दिन के बाद शहर में हुई जोरदार बारिश, उपनगरों पर भी छाया मानसून
ABP News
मुंबई में पिछले हफ्ते के बाद एक बार फिर बुधवार की सुबह से तेज बारिश हो रही है. मानसून का असर शहर और उसके उपनगरों में देखने को मिल रहा है.
मुंबई में बुधवार को तीन दिन के बाद तेज बारिश हुई है. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि तीन दिनों के ब्रेक के बाद सुबह तड़के से मुंबई शहर और उसके उपनगरों में बारिश शुरू हो गई. हालांकि अब तक कहीं से जलभराव की सूचना नहीं मिली है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शहर और उपनगरीय क्षेत्रों में अलग अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं की भविष्यवाणी की है. वहीं शहर में हो रही जोरदार बारिश के बावजूद अधिकारियों ने बताया कि उपनगरीय ट्रेन सेवाओं के साथ साथ बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट बसें अब तक सुचारू रूप से चल रही हैं. एक अधिकारी के मुताबिक सुबह से लगातार बारिश होने के बाद भी किसी निचले इलाकों से जलभराव की कोई खबर नहीं मिली है. शहर और उसके उपनगरों में हो रही बारिशMore Related News