![Mumbai: चार माह के मासूम को डॉक्टरों ने दिया जीवनदान, ब्रेन का हिस्सा निकल आया था बाहर](https://c.ndtvimg.com/2021-08/luggt6lo_mumbi-brain-surgery_625x300_06_August_21.jpg)
Mumbai: चार माह के मासूम को डॉक्टरों ने दिया जीवनदान, ब्रेन का हिस्सा निकल आया था बाहर
NDTV India
मुंबई के डॉक्टरों ने एक 4 महीने के मासूम को जीवनदान दिया है. बच्चे के ब्रेन का हिस्सा चेहरे पर आ गया था. 8 घंटे तक चली जटिल सर्जरी के बाद बच्चे को इस परेशानी से निजात मिल सकी.
महाराष्ट्र में 4 महीने के नन्हे कार्तिक को डॉक्टरों ने जीवनदान दिया है. उसे एक ऐसी दुर्लभ बीमारी हुई थी जिसमें उसके ब्रेन का हिस्सा नाक के जरिये बाहर चेहरे पर आ चुका था. ब्रेन के हिस्से की वजह से उसकी आंख और नाक ढंक चुकी थी. मुंबई में 8 घंटे के जटिल और चुनौतीपूर्ण सर्जरी के बाद बच्चे को इस परेशान से राहत मिल सकी.More Related News