Mumabi News: भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, कई रेल लाइनें ठप, देखें-Video
NDTV India
मुंबई में कल शनिवार की पूरी रात होती रही तेज बारिश के चलते जगह-जगह जलमाव की समस्या बनी हुई है. पटरियों पर पानी भरे होने के बाद लोक ट्रेन सेवा भी ठप पड़ गई है. मौसम विभाग ने मुंबई में 24 घंटों में फिर तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मुंबई में लगातार बारिश ने आम-जनजीवन को खासा प्रभावित किया है. मुंबई के निचले इलाकों में रहने वाले लोग जलजमाव की भारी समस्या से जूझ रहे हैं. मायानगरी में कल शनिवार की पूरी रात तेज बारिश होती रही. जिसके चलते कई निचले इलाको में पानी भर गया है. मध्य रेलवे की लोकल ट्रेन सेवा, ट्रैक पर पानी भरे होने के कारण आज स्थगित कर दी गई है. Cstm से वाशी हार्बर औऱ Cstm से ठाणे मध्य रेलवे दोनों लाइनें बंद करनी पड़ी है. दादर हिंदमाता, सायन, किंग सर्कल, चुना भट्टी, कुर्ला, चेंबूर, अंधेरी, मालाड के सभी निचले इलाकों में पानी भर गया है.More Related News