
Multibagger Stocks Tips: इस स्टॉक में जिसने किया निवेश उसकी खुल गई किस्मत, मिला शानदार रिटर्न
ABP News
इस मल्टीबैगर स्टॉक ने बीते एक साल में लगभग 300% का रिटर्न दिया है. कंपनी ने जून में समाप्त तिमाही में 22 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया,
Multibagger Stocks Tips: एथेनॉल में बढ़ती खपत और सरकार की एथेनॉल उत्पादन बढ़ाने की प्रतिबद्धता के चलते Praj Industries के शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस मल्टीबैगर स्टॉक ने बीते एक साल में लगभग 300% का रिटर्न दिया है. 2021 में 16 अगस्त तक इसने 180% रिटर्न दिया है. अगस्त 2020 में 68 रुपये के स्तर से अब 337 रुपये के प्रति शेयर तक पहुंचने के दौरान इसने मल्टीबैगर रिटर्न देना जारी रखा है. फिलहाल यह 322.75 रुपये प्रति शेयर के भाव पर चल रहा है. क्या करती है यह कंपनीPraj Industries घरेलू डिस्टिलरी और ब्रेवरी इंस्टॉलेशन बिजनेस से जुड़ी हुई है. इस कंपनी का हेडक्वार्टर पुणे में स्थ्ति है. कंपनी इथेनॉल प्लाटंस की एक आपूर्तिकर्ता है और बायोएनेर्जी, हाई प्योरिटी वाटर, क्रिटिकल प्रोसेस इक्विपमेंट, ब्रुअरीज और इंडस्ट्रियल वेस्टवाटर ट्रीटमेंट, के लिए स्थायी समाधानों के लिए काम के लिए विश्व स्तर पर अग्रणी कंपनी है. सरकार द्वारा एथनॉल उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान देने के बाद से यह कंपनी और तेजी से उभर कर आई है.More Related News