
Multibagger Stock Tips: 808 रुपये से 2,753 रुपये, यह केमिकल स्टॉक एक साल में 240% से अधिक बढ़ गया, जानें इसके बारे में
ABP News
Share Market News: इस साल की शुरुआत से इसमें 185 फीसदी की तेजी आई है और पिछले एक साल में इसमें 241 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
Multibagger stock: पिछले 12 महीनों में दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite) के शेयरों में निवेशकों का पैसा दोगुना से अधिक हो गया है. BSE पर मंगलवार को स्टॉक 6 प्रतिशत बढ़कर 2,753.7 रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. यह तब हुआ जब कुछ मीडिया रिपोर्टों में यह कहा गया कि चीन में बिजली की कमी रासायनिक उत्पादन को 25% तक प्रभावित करेंगी.
दीपक नाइट्राइट एक मध्यवर्ती केमिकल कंपनी (intermediate chemical company) है, जो बुनियादी रसायनों, ठीक और स्पेशलिटी केमिकल्स और परफॉर्मेंस प्रोडक्ट्स के विविध व्यवसाय में शामिल है. बिजली की कमी से भारतीय स्पेशलिटी केमिकल्स मेकर्स को फायदा हो सकता है.
More Related News