![Multibagger Stock Tips: 25 नवंबर को ये स्टॉक करा सकते हैं फायदा, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/24/5ba6d0dc734bd60b7aeee3e812338cf0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Multibagger Stock Tips: 25 नवंबर को ये स्टॉक करा सकते हैं फायदा, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट
ABP News
Share Market News: बुधवार को कारोबार के आखिरी घंटे में की गयी बिकवाली से बीएसई सेंसेक्स 323 अंक से अधिक लुढ़क गया.
Multibagger Stock: शेयर बाजार में एक दिन की तेजी के बाद बुधवार को फिर से गिरावट रही. कारोबार के आखिरी घंटे में की गयी बिकवाली से बीएसई सेंसेक्स 323 अंक से अधिक लुढ़क गया. मुख्य रूप से इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी में नुकसान से बाजार में गिरावट आयी. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान ज्यादातर समय बढ़त में था. पर अंत में यह बिकवाली दबाव से 323.34 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,340.99 अंक पर बंद हुआ. पिछले छह कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में यह पांचवीं गिरावट है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 88.30 अंक यानी 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,415.05 अंक पर बंद हुआ.:-
अपर सर्किट स्टॉक्स: रियल स्ट्रिप्स लिमिटेड, डॉ लाल चंदानी लैब्स, सोरिल इंफ्रा रिसोर्सेज, सुदाई इंडस्ट्रीज और मार्शल मशीन्स के शेयर बुधवार को अपर सर्किट में बंद देखे गए. ये शेयर गुरुवार को फोकस में रहेंगे.