
Multibagger Stock Tips: 2021 में 188% बढ़ा है यह स्टॉक, ICICI Securities ने भी दी 'खरीदें' रेटिंग, क्या आप लगाएंगे दांव
ABP News
Multibagger Stock: ईक्लेरेक्स सर्विस eClerx Services (eClerx) बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट, ऑटोमेशेन और एनालिटिक्स सर्विस प्रदान करती है.
Multibagger Stock: ईक्लेरेक्स सर्विस eClerx Services (eClerx) बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट, ऑटोमेशेन और एनालिटिक्स सर्विस प्रदान करती है. eClerx ये सेवाएं वित्तीय सेवाओं, संचार, खुदरा, मीडिया, विनिर्माण, यात्रा और प्रौद्योगिकी कंपनियों को देता है.
eClerx शेयर की कीमत पिछले पांच वर्षों में लगभग 1.8x बढ़ी है, दिसंबर 2016 में करीब ₹1,357 से दिसंबर 2021 में ₹2,419 के स्तर तक. डोमेस्टिक ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) इस मल्टीबैगर स्टॉक पर सकारात्मक बनी हुई है, जो 2021 में 188% बढ़ा है. इसने स्टॉक पर अपनी खरीदें रेटिंग बनाए हुई है.
More Related News