
Multibagger Stock Tips: 2021 में 100 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है यह मल्टीबैगर स्टॉक, क्या आप लगाएंगे दांव?
ABP News
Share Market News : ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि इस शेयर में तेजी आगे भी जारी रहेगी, ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है.
Multibagger stock: भारत में कोविड-19 की पहली लहर के बाद, भारतीय शेयर बाजार में बड़ी संख्या में मल्टीबैगर स्टॉक देखे गए हैं. हालांकि, इस समय के लिए दिलचस्प तथ्य यह है कि 2021 की सूची में मल्टी-बैगर स्टॉक में प्रवेश करने वाले स्मॉल-कैप और मिड-कैप शेयरों की संख्या कहीं ज्यादा है.
सोनाटा सॉफ्टवेयर (Sonata Software) एक ऐसा स्टॉक है जो ईयर-टू-डेट यानी 2021 में 100 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. अगर हम अप्रैल 2020 से सोनाटा सॉफ्टवेयर की शेयर प्राइस हिस्ट्री को देखें तो हमें पता चलेगा कि आईटी स्टॉक ने कोविड-19 के बाद 400 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की है. ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) इस आईटी काउंटर को लेकर अब भी बुलिश है.