![Multibagger Stock Tips: 16,400% तक की तेजी, पिछली दिवाली से इन शेयरों ने निवेशकों को दिया मल्टीबैगर रिटर्न](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/01/c9dc46f838e196d8a76148aec8fe22f3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Multibagger Stock Tips: 16,400% तक की तेजी, पिछली दिवाली से इन शेयरों ने निवेशकों को दिया मल्टीबैगर रिटर्न
ABP News
Share Market News: सेक्टरों में बीएसई मेटल इंडेक्स सूची में शीर्ष पर रहा. मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र पिछले साल 14 नवंबर, 2020 के बाद से सूचकांक 112 प्रतिशत बढ़ गया है.
Multibagger Stock: भारतीय इक्विटी बाजार ने संवत 2077 में एक ऐतिहासिक यात्रा देखी, जिसमें बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) ने पहली बार क्रमशः 60,000 और 18,000 अंक को पार किया. पिछली दिवाली से जहां 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 35 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है, वहीं बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी क्रमश: 58 फीसदी और 77 फीसदी उछले हैं.
बाजार पर नजर रखने वालों के अनुसार, ग्लोबल लिक्विडिटी, COVID-19 मामलों की रोकथाम, टीकाकरण की गति में महत्वपूर्ण वृद्धि, कॉर्पोरेट आय में तेज सुधार और बाजार के अनुकूल बजट ने हाल के दिनों में बाजार के मूड को ऊपर उठा दिया.