Multibagger Stock Tips: 1 लाख रुपये एक साल में बन गए 1.12 करोड़ रुपये, इस स्टॉक ने दिया चौंका देने वाला रिटर्न
ABP News
यह 20 अगस्त, 2021 को 0.32 रुपये था, आज बीएसई पर 35.90 रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. पिछले 21 सेशन में शेयर में 175.1% की तेजी आई है.
Multibagger Stock Tips: Proseed India के शेयर ने एक साल में अपने शेयरधारकों को 11,118% रिटर्न दिया है. माइक्रोकैप स्टॉक, जो 20 अगस्त, 2021 को 0.32 रुपये था, आज बीएसई पर 35.90 रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. 12 महीने पहले Proseed India स्टॉक में निवेश की गई 1 लाख रुपये की राशि आज 1.12 करोड़ रुपये में बदल जाती. इसकी तुलना में इस दौरान सेंसेक्स 44.98% चढ़ा. स्टॉक ने बीएसई पर 34.20 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 4.97% की वृद्धि के साथ 35.90 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू लिया. पिछले 21 सेशन में शेयर में 175.1% की तेजी आई है. शेयर आज 4.97% की बढ़त के साथ खुला और दोपहर के सत्र में अपर सर्किट में फंसा रहा.More Related News