Multibagger Stock Tips: साल 2021 में ये 5 स्टॉक मल्टीबैगर में बदले, निवेशकों को मिला कई गुना रिटर्न
ABP News
Multibagger Stock Tips: यह साल निवेशकों के लिए काफी बढ़िया रहा है. तमाम छोटे, मध्यम और बड़े स्टॉक ने निवेशकों को कई गुना रिटर्न देकर उन्हें मालामाल कर दिया है.
Multibagger Stock Tips: इस साल की शुरुआत से अब तक बड़ी संख्या में शेयरों में तेजी आई है. कई शेयर दोगुने हो गए हैं, जिनमें स्मॉलकैप, मिडकैप और लार्जकैप के शेयर शामिल हैं. आइए एक नजर डालते हैं बीएसई 500 इंडेक्स (BSE Index) के उन शेयरों पर, जिनकी कीमतों में 1 जनवरी 2021 के बाद सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है. इन शेयरों में जिन लोगों ने निवेश किया था, वे अब कई गुना रिटर्न प्राप्त कर रहे हैं. चलिए ऐसे ही पांच शेयरों पर नजर डाल लेते हैं. हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजी (Happiest Minds Technologies)हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजी साल 2011 में निगमित एक लार्ज कैप कंपनी है, जो आईटी क्षेत्र की कंपनी है. कंपनी का मुख्यालय बेंगलुरु में है, जिसका संचालन यूएस, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और मध्य पूर्व में होता है. इस साल की शुरुआत से अब तक इस कंपनी के शेयरों में 320% की तेजी आई है. यह 1 जनवरी 2021 को 49.9 बिलियन रुपये के मार्केट कैप के साथ 339.55 रुपये प्रति शेयर स्तर पर थी, वर्तमान में 211.2 बिलियन रुपये के मार्केट कैप के साथ 1,426.55 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में समाप्त हुई जून तिमाही में लगभग 1.35 लाख रिटेल निवेशकों ने स्टॉक में एंट्री की.More Related News