Multibagger Stock Tips: शुक्रवार को रखें इन शेयर्स पर नजर, दिख सकती है अच्छी तेजी
ABP News
Share Market News: सेंसेक्स गुरुवार को करीब 1,158.63 अंक यानी 1.89 फीसदी की गिरावट के साथ 59,984.70 के स्तर पर और निफ्टी 353.70 अंक यानी 1.94 फीसदी की गिरावट के साथ 17,857.30 के स्तर पर बंद हुआ.
Multibagger Stock : सेंसेक्स गुरुवार को करीब 1,158.63 अंक यानी 1.89 फीसदी की गिरावट के साथ 59,984.70 के स्तर पर और निफ्टी 353.70 अंक यानी 1.94 फीसदी की गिरावट के साथ 17,857.30 के स्तर पर बंद हुआ था. अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी, ऑयल एंड गैस, पावर, फार्मा इंडेक्स में 2-5 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1-1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. हम आपको बतान जा रहे हैं कि आपको शुक्रवार को किन शेयर्स पर नजर रखनी है.
Marico: कंपनी ने वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही के लिए अपने तिमाही नतीजे घोषित किए हैं. 273 करोड़ रुपये (YoY) के मुकाबले शुद्ध लाभ 15.8 प्रतिशत बढ़कर 316 करोड़ रुपये हो गया. 1,989 करोड़ रुपये (YoY) के मुकाबले राजस्व 21.6 प्रतिशत बढ़कर 2,419 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA 389 करोड़ रुपये (YoY) के मुकाबले 8.7 प्रतिशत बढ़कर 423 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBITDA मार्जिन 19.6 प्रतिशत (YoY) के मुकाबले 17.5 प्रतिशत पर आ गया.