
Multibagger Stock Tips: राकेश झुनझुनवाला का यह स्टॉक आज 10% से अधिक बढ़ा, ब्रोकरेज फर्म ने बढ़ाया टारगेट प्राइस
ABP News
Stock Market News: एक साल में शेयर में 91% की बढ़ोतरी हुई है और इस साल की शुरुआत से यह 72% बढ़ा है.
Multibagger Stock: ग्लोबल ब्रोकरेज नोमुरा (Nomura) द्वारा Va Tech Wabag शेयर पर अपना टारगेट प्राइस बढ़ाने और स्टॉक पर 'खरीद' रेटिंग बनाए रखने के बाद यह स्टॉक मंगलवार को 10% से अधिक बढ़ गया. इस वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के अंत में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पास अपनी पत्नी रेखा राकेश झुनझुनवाला (Rekha Rakesh Jhunjhunwala) की ओर से इस वाटर ट्रीटमेंट फर्म में 50 लाख शेयर या 8.04% हिस्सेदारी थी. उन्होंने अगस्त 2020 में पहली बार फर्म में हिस्सेदारी खरीदी थी. यग हिस्सेदारी की खरीद वाटर ट्रीटमेंट पर्म के फंड जुटाने की कवायद का एक हिस्सा था.
स्टॉक ने बीएसई पर 331.50 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 10.38% की वृद्धि के साथ 367 रुपये के उच्च स्तर को छुआ. शेयर आज 3.49% की बढ़त के साथ 292 रुपये पर खुला. बाद में, बीएसई पर स्मॉल कैप स्टॉक 7.03% बढ़कर 354.80 रुपये पर बंद हुआ. लगातार चार दिन की गिरावट के बाद शेयर में तेजी आई है.