Multibagger Stock Tips: बुधवार को इन शेयर्स पर रखनी है नजर, दिखा सकते हैं तेजी
ABP News
Share Market News: बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 477 अंक उछलकर बंद हुआ. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 477.24 अंक यानी 0.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,897.48 अंक पर बंद हुआ.
Multibagger Stock: शेयर बाजारों में तेजी दूसरे दिन भी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 477 अंक उछलकर बंद हुआ. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 477.24 अंक यानी 0.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,897.48 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 147.20 अंक यानी 0.86 प्रतिशत मजबूत होकर 17,233.45 अंक पर बंद हुआ. हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको बुधवार को किन शेयर्स पर नजर रखनी है:-
Sun Pharmaceutical Industries: सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने घोषणा की कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों में से एक को भारत में ब्रांड नाम मोल्क्सविर (Molxvir) के तहत एमएसडी और रिजबैक मोलनुपिरवीर के जेनेरिक संस्करण के निर्माण और मार्केट के लिए डीसीजीआई से आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (ईयूए) प्राप्त हुआ है.