![Multibagger Stock Tips: बाजार के जानकारों की है इस डिफेंस स्टॉक पर नजर, एक महीन में 140% बढ़ा है ये शेयर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/16/614b526908b08ee988987c2e07e49e60_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Multibagger Stock Tips: बाजार के जानकारों की है इस डिफेंस स्टॉक पर नजर, एक महीन में 140% बढ़ा है ये शेयर
ABP News
Share Market News: भारतीय बाजार में लिस्टिड एकमात्र ड्रोन निर्माता कंपनी के इस स्टॉक में बाजार के जानकार आगे भी तेजी देख रहे हैं.
Multibagger Stock: ड्रोन निर्माण कंपनियों के लिए केंद्र सरकार की 120 करोड़ रुपये की उत्पादन-लिंक्ड योजना या पीएलआई योजना के बाद, शेयर बाजार एक्सपर्ट्स जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) के शेयर्स को लेकर अत्यधिक उत्साहित हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि जेन टेक्नोलॉजीज एकमात्र ड्रोन निर्माता कंपनी है, जो भारतीय बाजारों में लिस्टिड है.
एक्सपर्ट्स के विचार हैं कि केंद्र सरकार द्वारा उदार ड्रोन नियमों की घोषणा किए जाने के बाद पिछले एक महीने में यह रक्षा स्टॉक पहले ही लगभग 140 प्रतिशत बढ़ चुका है. हालांकि, उन्होंने कहा कि कुछ मुनाफावसूली के बाद मल्टीबैगर स्टॉक 250 रुपये तक जा सकता है.
More Related News