Multibagger Stock Tips: पिछले 18 महीनों में म्यूचुअल फंड के इन 4 मल्टीबैगर स्टॉक्स ने दिया 20 गुना रिटर्न
ABP News
Share Market News: इस साल अधिकतर निवेशकों को बेहद कम समय में बढ़िया रिटर्न मिला है. इसके अलावा लंबे समय तक निवेश रखने वाले शेयरों की कीमतें भी तेजी से बढ़ी हैं.
Top 4 Multibagger Stocks held by Mutual Funds: पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) ने 60,000 का आंकड़ा पार किया, जो भारतीय इक्विटी बाजारों में एक उल्लेखनीय मील का पत्थर है. पिछले 18 महीनों में कई विपरीत परिस्थितियों के बावजूद इक्विटी बाजार तेजी से आगे बढ़ा है. इस दौरान सेंसेक्स 130 फीसदी चढ़ गया है. इस अवधि के दौरान इक्विटी म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) ने 350 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है. यहां म्युचुअल फंडों द्वारा रखे गए मल्टीबैगर शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जो मार्च 2020 से लेकर अब तक 20 गुना तक बढ़ गए हैं. इनमें से ज्यादातर छोटे और माइक्रोकैप शेयर थे.
1. Balaji Amines (बालाजी अमाइंस)केमिकल सेक्टर से ताल्लुक रखने वाले बालाजी एमाइंस (Balaji Amines) निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स और निफ्टी 500 इंडेक्स का हिस्सा रहे हैं. चार पैसिव फंडों के अलावा, क्वांट एक्टिव फंड भी इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में रखता है. क्वांट एक्टिव ने दो महीने पहले ही इस शेयर को जोड़ा था. मार्च 2021 से अब तक इस शेयरों की कीमतों में करीब 20 गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है.