
Multibagger Stock Tips: एक साल में 150 फीसदी की उछाल, ब्रोकरेज फर्म का दावा- जारी रहेगी तेजी
ABP News
Share Market News: ईयर-टू-डेट (YTD) समय में ये शेयर्स लगभग ₹886 से बढ़कर ₹2250 प्रति शेयर स्तर पर तक पहुंच गए. यानी इस अवधि में 150 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है.
Multibagger Stock: शेयर बाजार में कोविड -19 की दूसरी लहर के बाद, अच्छी संख्या में शेयरों ने मल्टीबैगर स्टॉक की लिस्ट में प्रवेश एंट्री की है. भारत में इन मल्टीबैगर शेयरों में eClerx Services के शेयर शामिल हैं. ईयर-टू-डेट (YTD) समय में, eClerx के शेयर्स लगभग ₹886 से बढ़कर ₹2250 प्रति शेयर स्तर पर तक पहुंच गए. यानी इस अवधि में 150 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है.
ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज (Emkay Global Financial Services) इस मल्टीबैगर स्टॉक में अभी और भी तेजी की उम्मीद लगा रहा है. इसकी नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, eClerx के शेयर की कीमत 12 महीनों में ₹2700 के स्तर तक जा सकती है, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 20 प्रतिशत लाभ मिल सकता है.