Multibagger Stock Tips: एक लाख रुपये बन गए 86.40 लाख रुपये, इस मल्टीबैगर स्टॉक ने किया ये कमाल
ABP News
Share Market News: दस वर्षों में इस शेयर की कीमत 23.82 रुपये प्रति शेयर के स्तर से बढ़कर 2063 रुपये हो गई है. इस अवधि में इसने लगभग 8560 प्रतिशत रिटर्न दिया है.
Multibagger Stock Tips: बीएसई सेंसेक्स 24 सितंबर 2021 को 60,000 के शिखर पर चढ़ गया. सेंसेक्स को 10,000 अंक बढ़ने में लगभग 8 महीने लग गए क्योंकि इसने 21 जनवरी 2021 को 50,000 का अंक छुआ था. हालांकि, इन 8 महीनों में, कुल 42 स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक बन गए हैं. लेकिन, कुछ अन्य स्टॉक भी हैं, जिन्होंने 2021 में 100 प्रतिशत से कम रिटर्न दिया है, लेकिन लंबी अवधि में, इन शेयरों ने अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है. एस्ट्रल (Astral) शेयर उनमें से एक हैं.
पिछले 10 वर्षों में एस्ट्रल शेयर की कीमत 23.82 रुपये प्रति शेयर के स्तर से बढ़कर 2063 रुपये हो गई है (एनएसई पर दोपहर 12:32 बजे तक). इस अवधि में इसने लगभग 8560 प्रतिशत रिटर्न दिया है.