Multibagger Stock Tips: इस स्टॉक ने 10 साल में 1 लाख रुपये को बना दिया 1.37 करोड़ रुपये, क्या आपके पास है?
ABP News
Share Market News: यह केमिकल स्टॉक दस वर्षों में 34.60 रुपये प्रति इक्विटी शेयर स्तर से बढ़कर 4,746.90 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया है.
Multibagger stock: स्टॉक मार्केट निवेश में सिर्फ अच्छा स्टॉक ही ढूंढना काफी नहीं है क्योंकि पैसा सिर्फ खरीदने और बेचने में नहीं बल्कि इंतजार में है. जितना हो सके स्टॉक रखने की कला विकसित करनी चाहिए. तभी व्यक्ति अपने लाभ को अधिकतम कर सकता है. शेयर बाजार (Stock Market) के निवेशकों को धैर्य किस तरह से पुरस्कृत करता है, इसका एक शानदार उदाहरण बालाजी एमाइंस (Balaji Amines) का शेयर है. यह केमिकल स्टॉक (chemical stock) 34.60 रुपये प्रति इक्विटी शेयर स्तर (23 सितंबर 2011 को NSE में क्लोज प्राइस) से बढ़कर 4,746.90 रुपये प्रति शेयर (17 सितंबर 2021 को NSE में क्लोज प्राइस) यानी इस अवधि में लगभग 137 गुना बढ़तरी हुई.
बालाजी एमाइंस की शेयर प्राइस हिस्ट्री