![Multibagger Stock Tips: इस स्टॉक ने निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न, एक साल में 1 लाख को बना दिया 3 लाख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/e9d071d9067ccbc0871b69b67ef8b5f3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Multibagger Stock Tips: इस स्टॉक ने निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न, एक साल में 1 लाख को बना दिया 3 लाख
ABP News
एनसीएल इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले एक साल में 90.25 रुपये प्रति स्टॉक मार्क से बढ़कर 266 रुपये के स्तर पर पहुंच गए.
Multibagger Stock Tips: एनसीएल इंडस्ट्रीज (NCL Industries) के शेयर्स ने पिछले एक साल में शेयर धारकों को लगभग 200 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. यह स्टॉक 229.45 रुपये प्रति स्टॉक लेवल से बढ़कर 266 रुपये प्रति स्टॉक मार्क आज (बुधवार 2:22 बजे) हो गया है. इस अवधि में लगभग 17 प्रतिशत रिटर्न. पिछले 6 महीनों में, एनसीएल इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत 164.55 प्रति स्टॉक मार्क से बढ़कर 266 के रुपये स्तर पर पहुंच गई. इसके शेयर की कीमत में लगभग 63.50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.More Related News