Multibagger Stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 6 साल में अपने निवेशकों को दिया करीब 10 गुना रिटर्न
ABP News
Share Market News: पिछले 6 सालों में इस स्टॉक की कीमत 100 रुपये प्रति स्टॉक से बढ़कर 1000 रुपये पर पहुंच गई है और निवेशकों को भारी रिटर्न मिला है.
Aarti Industries Stock: इस साल शेयर मार्केट (Share Market) ने अपना सर्वकालिक उच्चतम स्तर छुआ है और इस दौरान तमाम सेक्टर के शेयरों की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई है. खासतौर से केमिकल सेक्टर के तमाम स्टॉक्स की कीमतों में पिछले कुछ सालों में तेजी देखी गई है. आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries) के शेयर उनमें से एक हैं, जिन्होंने पिछले 6 साल में अपने निवेशकों को करीब 10 गुने से ज्यादा रिटर्न दिया है. अब यह स्टॉक एनएसई (NSE) पर 1071.55 रुपये के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. इस केमिकल स्टॉक को 100 रुपये प्रति स्टॉक से 1000 रुपये प्रति स्टॉक तक पहुंचने में करीब 6 साल लग गए.
शेयर बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार यह मल्टीबैगर स्टॉक अभी भी तेज दिख रहा है और अल्पावधि में 1150 रुपये प्रति इक्विटी स्टॉक स्तर तक जा सकता है. शेयर मार्केट के एक्सपर्ट्स का कहना है कि घरेलू बाजार में मांग के साथ आरती इंडस्ट्रीज के संयंत्र उच्च उपयोगिता स्तर पर चल रहे हैं, जो मजबूत भविष्य के विकास के दृष्टिकोण को दर्शाता है. ऐसे में इस स्टॉक में लंबे समय तक निवेश फायदेमंद हो सकता है.