Multibagger Stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 6 महीने में निवेशकों को किया मालमाल, दिया 841 प्रतिशत रिटर्न
ABP News
Share Market Investment: साल 2021 में शेयर मार्केट (Share Market) ने नई ऊंचाइयों को छूकर अनोखे रिकॉर्ड बना दिए हैं. ऐसे में तमाम स्टॉक्स ने कम समय में कई गुना रिटर्न दिया है.
Rattanindia Enterprises Share: रतनइंडिया एंटरप्राइजेज (Rattanindia Enterprises) के शेयरों की कीमतों में पिछले 6 महीनों में जबरदस्त बढ़ोतरी है. इसके शेयरों की कीमत 30 अप्रैल 2021 को 4.95 रुपये प्रति स्टॉक थी, जो अब 46.6 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. पिछले छह महीनों में इससे अपने शेयरधारकों को 841 प्रतिशत का भारी रिटर्न दिया है. आंकड़ों के मुताबिक 30 अप्रैल 2021 को रतनइंडिया एंटरप्राइजेज के स्टॉक में निवेश की गई 1 लाख रुपये की राशि आज 9.41 लाख रुपये हो जाती. रतनइंडिया एंटरप्राइजेज की हिस्सेदारी इस साल की शुरुआत से अब तक 548.89 फीसदी बढ़ी है और एक साल में 653.87 फीसदी चढ़ गई है.
रतनइंडिया एंटरप्राइजेज के जून तिमाही के अंत में करीब 93,914 सार्वजनिक शेयरधारक थे, जिनके पास 2 लाख रुपये तक की शेयर पूंजी थी. पिछली तिमाही में 224 शेयरधारकों के पास 2 लाख रुपये से अधिक की व्यक्तिगत शेयर पूंजी थी और नौ विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों में 8.69 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर फर्म का मार्केट कैप 6,054 करोड़ रुपये था, जो 1 अक्टूबर 2021 को बीएसई पर शुरुआती कारोबार में स्टॉक 5 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंच गया. कंपनी के कुल 1.89 लाख शेयरों ने बीएसई पर 85.76 करोड़ रुपये का कारोबार किया.