![Multibagger Stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 2021 में दिया है 300 फीसदी रिटर्न, क्या आप लगाएंगे दांव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/28/fa5dcf15a7f003d709710e2de7576078_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Multibagger Stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 2021 में दिया है 300 फीसदी रिटर्न, क्या आप लगाएंगे दांव
ABP News
Share Market News: शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, यह मल्टीबैगर स्टॉक चार्ट पैटर्न पर अभी भी तेज है और इसकी तेजी आगे बनी रह सकती है.
Multibagger Stock: विजया केडिया पोर्टफोलियो स्टॉक एलेकॉन इंजीनियरिंग (Elecon Engineering) ने अपने शेयरधारकों को 2021 या ईयर-टू-डेट (YTD) में अब तक 300 फीसदी रिटर्न दिया है. शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, यह मल्टीबैगर स्टॉक चार्ट पैटर्न पर अभी भी तेज है और मध्यम अवधि के नजरिए से यह 240 रुपये तक जा सकता है.
हालांकि, शेयर को 190 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की मामूली बाधा का सामना करना पड़ रहा है. मार्केट के जानकारों ने निवेशकों को विजय केडिया पोर्टफोलियो स्टॉक को मौजूदा स्तरों पर खरीदने की सलाह दी क्योंकि इसका 149 रुपये का मजबूत समर्थन आधार है.
More Related News