
Multibagger Stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को कर दिया मालामाल, एक साल में 1 लाख रुपये को बना दिया 32 लाख रुपये
ABP News
Share Market News: इस शेयर की कीमत पिछले एक साल में 20.95 रुपये से बढ़कर 693 रुपये हो गई है. इस अवधि में यह 33 गुना बढ़ गया है.
Multibagger stock: एक्सप्रो (Xpro) इंडिया के शेयर की कीमत पिछले एक साल में 20.95 रुपये से बढ़कर 693 रुपये हो गई है. इस अवधि में यह 33 गुना बढ़ गया है. यह स्टॉक उन 3 शेयर्स में से एक है जिसे आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) ने जुलाई से सितंबर 2021 में अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया था. संभवत:, पिछले एक साल में अपने शेयरधारकों को दिए गए मल्टीबैगर रिटर्न की वजह से दिग्गज निवेशक इस स्टॉक की तरफ आकर्षित हुए.
एक्सप्रो इंडिया की शेयर प्राइस हिस्ट्री
More Related News