Multibagger Stock Tips: इन 5 टेक्सटाइल शेयर्स ने दिखाया दम, एक महीने में 190% तक बढ़े
ABP News
Share Market News: पिछले एक महीने में कई कपड़ा शेयर्स ने बाजारों में बेहतर प्रदर्शन किया है, जिनमें से कुछ दोगुने से भी ज्यादा चढ़े हैं.
Multibagger Stock: भारत सरकार की सकारात्मक घोषणाओं की वजह से टेक्सटाइल सेक्टर से संबंधित कई शेयर बाजार में गुलजार दिख रहे हैं. हाल ही में कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा की है कि टेक्निक्ल टेक्सटाइल (Technical Textiles) और मानव निर्मित फाइबर खंड के लिए एक उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना कार्ड पर है जबकि सरकार एक मेगा निवेश टेक्सटाइल पार्क स्कीम पर भी काम कर रही है. कपड़ा मंत्री के मुताबिक टेक्सटाइल निर्यात को जल्द से जल्द 100 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य है. वर्तमान में भारतीय टेक्सटाइल निर्यात 33 अरब डॉलर का है.
इन घोषणाओं का असर टेक्सटाइल शेयर के प्रदर्शन पर भी दिख रहा है. पिछले एक महीने में कई कपड़ा शेयर्स ने बाजारों से बेहतर प्रदर्शन किया है, जिनमें से कुछ दोगुने से भी ज्यादा चढ़े हैं. पिछले एक महीने में कम से कम 5 टेक्सटाइल शेयरों में 100 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. जानते हैं ये पांच शेयर कौन से हैं.