
Multibagger Stock Tips: अपने जनवरी में इस स्टॉक में लगाया होता पैसा तो आपकी रकम आज हो जाती दोगुनी
ABP News
साल की शुरूआत में जहां इस शेयर का प्राइस 450 रुपये था वहीं अब यह बढ़ कर 930 रुपये हो गया है.
Multibagger Stock Tips: शराब निर्माता रेडिको खेतान के शेयर्स ने 2021 के लिए एक मल्टीबैगर स्टॉक में बदलकर बेहतर प्रदर्शन किया है. रेडिको के शेयरों ने इस साल (वर्ष-दर-वर्ष YTD तक) 100% से अधिक की वृद्धि की है, जिससे वर्ष की शुरुआत से निवेशकों का पैसा दोगुना हो गया है. वर्ष की शुरुआत में 450 रुपये के स्तर से , स्टॉक वर्तमान में 930 रूपये से अधिक का कारोबार कर रही है, जिससे मल्टीबैगर रिटर्न रहा है. रेडिको खेतान (पहले रामपुर डिस्टिलरी कंपनी) भारत में भारतीय निर्मित विदेशी शराब (IMFL) के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है.More Related News