
Multibagger Stock: ICICI सिक्योरिटीज के मुताबिक इस मल्टीबैगर स्टॉक में निवेश पर मिल सकता है 135 फीसदी का रिटर्न
ABP News
Multibagger Stock Update: आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने ऐसी ही एक मल्टीबैगर स्टॉक में निवेश करने की सलाह निवेशकों को दी है जिसमें निवेश पर मौजूदा कीमत से करीब 135 फीसदी ज्यादा रिटर्न मिल सकता है.
Multibagger Stock: बीते दो वर्षों में कई शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है जिनमें निवेश करने से निवेशक चूक गए हैं. लेकिन आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने ऐसी ही एक मल्टीबैगर स्टॉक में निवेश करने की सलाह निवेशकों को दी है. स्टॉक का नाम है रेप्को होम फाइनेंस (Repco Home Finance) जो कि हाउसिंग फाइनैंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी है.
ICICI सिक्योरिटीज ने कहा कि रेप्को होम फाइनेंस (Repco Home Finance) अंडरवैल्यूड स्टॉक है और उसने स्टॉक के लिए 563 रुपये का नया टारगेट प्राइस दिया है. अभी भी स्टॉक की मौजूदा कीमत से करीब 135 फीसदी ज्यादा है. आपको बता दें पहले भी ICICI सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक को 650 रुपये का टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी थी. रेप्को होम फाइनेंस का शेयर गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंज पर 1.69 फीसदी की गिरावट के साथ 233 रुपये बंद हुआ है.