![Multibagger Stock 2021:10 रुपये वाला शेयर हुआ ₹1,680 का! 1 लाख बन गए ₹1.7 करोड़, क्या आपके पास है?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/20/949958-high-return-stock.png)
Multibagger Stock 2021:10 रुपये वाला शेयर हुआ ₹1,680 का! 1 लाख बन गए ₹1.7 करोड़, क्या आपके पास है?
Zee News
Multibagger stock 2021: शेयर बाजार इस समय जबरदस्त प्रदर्शन कर रहा है. इसी क्रम में बैंकिंग स्टाॅक ने अपने निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है. बाजार एक्सपर्ट के मुताबिक, इस शेयर में अभी और तेजी आने की संभावना है.
शेयर बाजार के एक्स्पर्ट्स इस बैंकिंग स्टॉक (Banking stock) से शाॅर्ट टर्म में ₹1800 प्रति शेयर के स्तर तक जाने की आशा कर रहे हैं. आपको बता दें कि जिन लोगों ने शुरू में इस शेयर को सस्ते में खरीदा होगा और होल्ड पर रखा होगा वो आज मालामाल हो गए होंगे. आज उन्हें भारी अंतर से मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger return) मिल रहा है.
एचडीएफसी बैंक के शेयर के रिकॉर्ड की बात करें तो इस बैंकिंग स्टॉक ने अपने शेयर होल्डर्स को पिछले एक महीने में ₹1559 से ₹1680 प्रति शेयर के स्तर तक बढ़ने के बाद 8 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 6 महीनों में, HDFC Bank के शेयर की कीमत ₹1412 से बढ़कर ₹1680 के स्तर पर पहुंच गई. यानी इसके शेयर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं.