Multibagger Stock 2021: आज की ट्रेडिंग में छुपे रुस्तम निकलेंगे ये शेयर, आपको कर देंगे मालामाल!
Zee News
Multibagger Stock 2021: शेयर बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग होती है, जहां एक ही दिन शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं. ऐसे में, अगर आपको सही स्टॉक की पहचान हो तो एक दिन की ट्रेडिंग में आप मालामाल बन सकते हैं.
नई दिल्ली: Multibagger Stock 2021: शेयर बाजार (Stock Market) 2021 में अपने रिकॉर्ड स्तर पर है. इस बाजार में एक दिन निवेश कर के भी आप मालामाल बन सकते हैं. लेकिन शेयर बाजार में कमाई करने के लिए आपको इंट्राडे ट्रेडिंग में सही स्टॉक की समझ जरूरी है. आपको बता दें कि रोज की ट्रेडिंग में खबरों या किसी नए ट्रिगर की वजह से कुछ शेयर आपको बंपर प्रॉफिट दे सकते हैं.
शेयर बाजार में आप भी महज कुछ पैसे लगा कर फायदा उठा सकते हैं. अगर आप ऐसे स्टॉक की तलाश में हैं जो आपको बढ़िया मुनाफा दे तो देखें आज के ये ट्रिगर्स. आज के शेयर की इस लिस्ट में Radico Khaitan, MCX, NALCO, ICICI Sec, Hindalco, Tata Motors, IRCON, Jubilant Ingrevia, IOL Chemicals, Oil India, GIC HOUSING, SBI, PNB, HINDUSTAN AERO, HPCL, ERIS LIFE, IBREALESTATE, MAHINDRA CIE, INEOS STYRO और LAXMI ORGANICS शामिल हैं.