Multibagger Stock: कमाल का निकला ये 5 रुपये वाला शेयर, सिर्फ 5 साल में लखपति बने करोड़पति!
AajTak
Multibagger Stock : डिफेंस और इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में काम करने वाली इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 948.67 करोड़ रुपये है. इसके शेयर ने सोमवार को कारोबार के दौरान अपना ऑल टाइम हाई लेवल 758.50 को छू लिया.
शेयर बाजार (Share Market) को भले ही जोखिम भरा कारोबार माना जाता है, लेकिन इसमें कोई ना कोई शेयर अपने निवेशकों की किस्मत बदलने वाला भी साबित होता है, ऐसे कई उदाहरण हैं. इनमें से कुछ लॉन्ग टर्म में अपने इन्वेस्टर्स को मालामाल करते हैं, तो कुछ बेहद ही कम समय में मालामाल बना देते हैं. ऐसा ही एक मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Share) है, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डिफेंस, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सेक्टर से जुड़ी कंपनी नाइब लिमिटेड का शेयर (Nibe Ltd Share), जिनमें एक लाख रुपये लगाने वालों की रकम महज पांच साल में ही 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है.
5 रुपये से 758 पर पहुंची कीमत Nibe Limited के शेयरों में निवेश करने वाले इन्वेस्टर पांच साल में ही मालामाल हो गए हैं. इस शेयर की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो इसने इस 2019 से लेकर 2024 की शुरुआत तक यानी पांच साल से भी कम समय में 12648 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी के एक शेयर की कीमत 5 जुलाई 2019 को 5.95 रुपये थी, जबकि सोमवार 8 जनवरी 2024 को ये अपर सर्किट के साथ 758.50 रुपये पर क्लोज हुआ है.
1 लाख रुपये को बनाया एक करोड़ से ज्यादा अपने निवेशकों के मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) साबित हुए नाइब लिमिटेड के शेयर से मिले रिटर्न के अनुसार देखें, तो जुलाई 2019 में जिन निवेशकों ने Nibe Ltd Share में एक लाख रुपये का निवेश किया होगा और इसे अब तक होल्ड ही रखा होगा, तो फिर उसके द्वारा लगाई गई ये एक लाख रुपये की रकम अब तक 1 करोड़ रुपये से ज्यादा के फंड में तब्दील हो गई होगी. बीते चार साल में इस शेयर से अपने निवेशकों को 9600 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न हासिल हुआ है.
ऑल टाइम हाई पर पहुंचा स्टॉक डिफेंस और इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में काम करने वाली इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 948.67 करोड़ रुपये है. इसके शेयर ने सोमवार को कारोबार के दौरान अपना ऑल टाइम हाई लेवल छुआ. सुबह 9.15 बजे पर शेयर मार्केट (Share Market) ओपन होने पर Nibe Ltd Stock 750 रुपये पर खुला था और कुछ देर के कारोबार के बाद ही इसमें अपर सर्किट लग गया. कारोबार के अंत में ये 5 फीसदी या 36.10 रुपये की तेजी के साथ 758.50 रुपये के लाइफटाइम हाई लेवल पर क्लोज हुआ.
छह महीने में 100% से ज्यादा चढ़ा शेयर इस मल्टीबैगर शेयर ने जहां अपने निवेशकों को पांच साल में 12000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है, तो वहीं पिछले एक साल की अवधि में इस शेयर की कीमत में 65 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. छह महीने में ये शेयर जोरदार तरीके से 118 फीसदी तक उछला है, जबकि बीते एक महीने में Nibe Ltd के स्टॉक की कीमत में 10 फीसदी का उछाल आया है और बीते दो कारोबारी दिनों से लगातार इसमें अपर सर्किट लग रहा है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट 2025 पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास को लेकर बड़ी घोषणा की. दरअसल इनकम टैक्स एक्सेंप्शन लिमिट को बढ़ाकर 12 लाख रुपये किया गया है. अब नए टैक्स रिजीम में 12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. यह मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत की खबर है. देखें...