Multibagger Stock: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने केवल 6 महीने में निवेशकों को दिया तीन गुना रिटर्न
ABP News
Multibagger Stock: जब किसी स्टॉक में सोच समझकर पैसा लगाया जाता है, तो बेहद कम समय में निवेशकों का कई गुना रिटर्न मिलने की संभावना रहती है.
Multibagger Stock: साल 2021 में तमाम शेयरों ने बेहद कम समय में जबरदस्त रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है. इस साल उन शेयरों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिन्होंने कम समय में शेयर धारकों के पैसे को दोगुना या इससे अधिक कर दिया है. एक्सपर्ट्स की मानें तो ऐसा कोरोना महामारी के बाद आए बदलाव के कारण हो सकता है. फरवरी और मार्च 2020 में भारी बिकवाली के बाद एनएसई निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच चुके हैं. इसका पूरा फायदा निवेशकों को मिल रहा है. तेजी के इस दौर में स्मॉल-कैप और मिड-कैप शेयरों में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. ऐसे शेयरों ने भी उच्चतम स्तर को छूकर नए रिकॉर्ड बनाए हैं. ऐसे में जिन निवेशकों ने स्मॉल-कैप शेयरों में निवेश किया था, उन्हें काफी बढ़िया रिटर्न मिल रहा है. इनमें से एक कंपनी 'दीप इंडस्ट्रीज' भी है, जिसके शेयर ऐसे ही स्मॉल-कैप शेयरों में से एक हैं. एनर्जी क्षेत्र की इस कंपनी ने निवेशकों को करीब 265 फीसदी रिटर्न दिया है. अगर रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो पिछले छह महीनों में शेयरों की कीमत 35.60 रुपये प्रति स्टॉक से उछलकर 129.55 रुपये प्रति स्टॉक हो गई है. इसके निवेशकों में खुशी की लहर है.More Related News