Multibagger Return: इन Quick Service Restaurants के शेयर में निवेश पर मिल सकता है 43 फीसदी तक का रिटर्न, जानें डिटेल्स
ABP News
QSR Stocks: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स (QSR) पर बहुत पॉजिटिव है. अनलॉक थीम का सबसे ज्यादा फायदा जिन सेक्टर को मिल रहा है, उसमें क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स (QSR) भी है.
Multibagger Stocks: 2021 में कई क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स (QSR) कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुई हैं जिन्होंने लिस्टिंग के समय और बाद में भी निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. निवेशकों से लेकर ब्रोकरेज हाउसेज की भी QSR सेग्मेंट से जुड़ी कुछ कंपनियों में दिलचस्पी है. कोविड 19 महामारी के चलते लगाये गए लॉकडाउन का असर इनके कारोबार पर पड़ा. लेकिन कोविड 19 की बंदिशें हटने के बाद से इन कंपनियों का कारोबार तेजी से बढ़ा है. डिमांड बढ़ी है जिसका फायदा इन कंपनियों के नतीजों पर दिखने वाला है. ऐसे में ब्रोकरेज हाउसेज का मानना है कि क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स (QSR) कंपनियों के शेयर आने वाले दिनों में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे सकते हैं.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स (QSR) पर बहुत पॉजिटिव है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कोविड 19 के बाद से सेल्स रिकवरी बेहद मजबूत दिख रही है. अनलॉक थीम का सबसे ज्यादा फायदा जिन सेक्टर को मिल रहा है, उसमें क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स (QSR) भी है. जबकि कंज्यूमर सेक्टर में अभी ऐसी रिकवरी नहीं आई है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक इन कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट की कीमतें बढ़ाई है लेकिन डिमांड पर असर नहीं है. स्टोर्स में कैपेसिटी तकरीबन फुल दिख रही है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि डाइन-इन प्लेयर्स बेहतर कर रहे हैं. जबकि डिलिवरी भी मजबूत है. गर्मी की छुट्टियों को सीजन आ रहा. तो आईपीएल सीजन के चलते डिमांड में मजबूती है.