
Multibagger Midcap: मिडकैप के इन शेयरों में बाकी है इतना दम, विशेषज्ञों की आगे निवेश की सलाह
ABP News
Multibagger Midcap : मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज को लगता है कि इन Midcap Shares में अभी भी डबल-डिजिट रिटर्न का दम खम बाकी है. जानिए किन सेक्टर्स में निवेश की दी जा रही है सलाह.
Multibagger Midcap: शेयर बाजार में पिछले हफ्ते के दौरान कमजोर वैश्विक रुझानों के चलते कमजोरी रही. सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ बाजार में बिकवाली का दबाव देखा गया. सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें तो बीएसई मेटल इंडेक्स ने लगभग 6 फीसदी की गिरावट के साथ अंडरपरफॉर्म किया और एनर्जी और रियल्टी इंडेक्स में से प्रत्येक में 4 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली.
ब्रॉडर इंडेक्स में मिडकैप और स्मॉलकैप में प्रत्येक में 1 फीसदी से अधिक की फिसलन देखी गई. दिग्गज ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कुछ मिडकैप शेयरों पर 27 फीसदी तक की तेजी के साथ दांव लगाया है.
More Related News