
Mulayam Singh Yadav blesses Smriti Irani: स्मृति ईरानी ने छुए मुलायम सिंह यादव के पैर, सपा नेता ने दिया आशीर्वाद, Video
ABP News
Budget Session: बजट सत्र का आज पहला दिन है और एक खास तस्वीर सामने आई है. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को आशीर्वाद देते नजर आए.
Mulayam Singh Yadav Smriti Irani: संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है. आज (सोमवार) सत्र का पहला दिन है और एक खास तस्वीर सामने आई है. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को आशीर्वाद देते नजर आए. दरअसल सपा संरक्षक जब संसद की सीढ़ियों से उतर रहे थे, तभी वहां स्मृति ईरानी आ गईं. मुलायम को देखते ही स्मृति ईरानी ने हाथ जोड़ा और उन्हें प्रणाम किया. मुलायम ने भी उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया.
ये तस्वीर इस वजह से भी खास है क्योंकि यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सपा और बीजेपी का प्रचार जोरों पर हैं. दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं. वार-पलटवार के दौर के बीच ये तस्वीर भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती को दिखाती है.