
Mulayam-Bhagwat Meeting: एक सोफे पर बैठे दिखे 'भागवत-मुलायम', यूपी कांग्रेस ने कहा- नई सपा में 'स' का मतलब 'संघवाद'
ABP News
UP Assembly Election 2022: मुलाकात के दौरान दोनों नेता एक ही सोफे पर बैठे नजर आए. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने साथ में बैठकर जलपान ग्रहण किया और करीब 20 मिनट तक बातचीत करते रहे.
UP Election 2022: यूपी में जहां सियासी जंग का माहौल है, वहीं राजनीतिक गलियारों में एक शिष्टाचार की मुलाकात सुर्खियां बटोर रही है. उपराष्ट्रपति आवास पर संघ प्रमुख मोहन भागवत और समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की मुलाकात हुई है. इस दौरान दोनों नेता एक ही सोफे पर बैठे नजर आए. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने साथ में बैठकर जलपान ग्रहण किया और करीब 20 मिनट तक बातचीत करते रहे.
चर्चा है कि दोनों की मुलाकात उपराष्ट्रपति के पारिवारिक शादी समारोह में हुई. मोहन भागवत के साथ मुलायम सिंह यादव की तस्वीर को लेकर कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसा है. इस तस्वीर पर यूपी कांग्रेस ने कैप्शन दिया है. "नई सपा" में 'स' का मतलब 'संघवाद' है. यूपी विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते यूपी में सियासी वार छिड़ा हुआ है. वहीं ये शिष्टाचार की मुलाकात ने सियासी माहौल को गर्म कर दिया है.