Mukhymantri Tirth Yatra Yojana: दिल्ली के बुजुर्ग अब फ्री में कर सकते हैं तीर्थ यात्रा, जानें कैसे करें आवेदन और कैसे उठा सकते हैं लाभ
ABP News
Mukhymantri Tirth Yatra Yojana: राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या को भी शामिल कर लिया गया है. इस स्कीम के तहत दिल्ली के बुजुर्ग मुफ्त में तीर्थ यात्रा कर सकते हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को जानकारी दी कि कैबिनेट ने राष्ट्रीय राजधानी के वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या की तीर्थ यात्रा को जोड़ने को मंजूरी दे दी है
.इस दौरान केजरीवाल ने कहा, "मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना जो कोविड के कारण रुकी हुई थी, उसे संभवत: एक महीने के भीतर फिर से शुरू कर दिया जाएगा."उन्होंने कहा कि अब अयोध्या को भी दिल्ली सरकार की तीर्थ यात्रा योजना में शामिल कर लिया गया है. वरिष्ठ नागरिक अपने साथ एक सदस्य और परिजन भी ला सकते हैं."
More Related News