
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana: बिहार की बेटियों को मिलेंगे 50 हजार रुपये, यहां देखें अप्लाई करने का तरीका
ABP News
Bihar Government Scheme: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ किसी भी धर्म, जाति या समुदाय की बेटियों को मिल सकता है. सरकार की सोच है कि लड़कियां प्रोत्साहित होंगी ही, बाल विवाह में भी कमी आएगी.
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana: सामाज में बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए बिहार सरकार लगातार प्रयास करती रही है. यह भी सरकार का ही प्रयास है कि कन्या उत्थान जैसी योजनाओं से उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है. इस योजना के तहत 50 हजार रुपये दिए जाते हैं. हालांकि यह स्नातक डिग्री प्राप्त करने तक किस्तों में धनराशि प्रदान की जाएगी. योजना का लाभ एक परिवार की केवल दो बेटियां ही उठा सकती हैं. दरअसल, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ किसी भी धर्म, जाति या समुदाय की बेटियों को मिल सकता है. सरकार की सोच है कि उच्च शिक्षा के लिए लड़कियां तो इससे प्रोत्साहित होंगी ही, बाल विवाह में भी गिरावट आएगी. शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में राज्य का समग्र विकास हो सकेगा.More Related News