
Mukhtar Ansari Ambulance Case: कोर्ट में हुई अंसारी की पहली पेशी, 28 जून को होगी अगली सुनवाई
ABP News
Mukhtar Ansari Ambulance Case में बाराबंकी की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पहली पेशी हुई. सुनवाई के दौरान अंसारी ने कहा कि वो पिछले 16 वर्षों से जेल में हैं और उन्हें कहीं आना-जाना होता तो कोई लग्जरी बुलेट प्रूफ गाड़ी का इस्तेमाल करते, ना कि एंबुलेंस का.
बाराबंकी: मऊ से बसपा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की फर्जी कागजात के आधार पर पंजीकृत एंबुलेंस के इस्तेमाल के मामले में सोमवार को बाराबंकी की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पहली पेशी हुई. अंसारी के अधिवक्ता रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि बसपा विधायक को अदालत में वर्चुअल माध्यम से पेश किया गया. सुनवाई के दौरान अंसारी ने कहा कि वो पिछले 16 वर्षों से जेल में हैं और उन्हें कहीं आना-जाना होता तो कोई लग्जरी बुलेट प्रूफ गाड़ी का इस्तेमाल करते, ना कि एंबुलेंस का. इस मामले में किसी के फर्जी बयान के आधार पर उन्हें आरोपी नहीं बनाया जा सकता है. पुलिस परेशान कर रही हैरणधीर सिंह सुमन ने बताया कि अंसारी ने अदालत से कहा कि वो कभी बाराबंकी नहीं आए हैं और मामले की सह आरोपी अलका राय के बयान मात्र के आधार पर ही उनपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस उन्हें अनावश्यक परेशान कर रही है. सुमन ने बताया कि अदालत ने अंसारी को इस मामले में 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया है. हालांकि, वो बांदा जेल में ही रहेंगे. मामले की अगली सुनवाई अब 28 जून को होगी.More Related News